Tuesday, 11 September 2012

भारत की आजादी का नया प्रमाण

भारत की आजादी का नया प्रमाण, 
अब बंद होगी हर बोलती जबान 

कहते हैं वह,
की अब हर तरफ हरयाली होगी, 
जनता को रौंदती हुई अफसरों की खुशहाली होगी 

सब सड़कों पर अब टोल लगेगा, 
अपने अरमानो की गाड़ी में, 
बैठ कर जाने पर भारी मोल लगेगा
 
ये राम राज्य अजब होगा, 
अब कर कौवा मोती खायेगा,
और हंस केवल सूखी रोटी संग रह जायेगा 

क्योंकि, 
भारत की आजादी का यही होगा नया प्रमाण, 
जब बंद होगी हर बोलती हुई जबान 

हर वर्ग में अब अशांति होगी, 
अब बस घर की कुर्सियों पर
बैठ कर ही क्रांति होगी 

नए IIT/IIM खोल कर करेंगे ये देश आबाद, 
भले ही आरक्षण करता रहे, 
कितने ही जीवन बर्बाद

अन्ना जी रोज़ शोर मचाएंगे, 
अन्न के दाने ठुकरा कर, 
मंत्रियों को ठुसने के लिए,
कुछ और दाने छोड़ जायेंगे 

पेट्रोल तो ज़िन्दगी से भी महंगा होगा, 
और ज़िन्दगी को बेहतर बनाने वालों के हाथों में, 
हम पर हँसता एक ठेंगा होगा 

अरे ऐसा ही होगा, 
मेरे देश की आजादी का नया प्रमाण, 
जब बंद होगी हर बोलती हुई जबान 

No comments:

Post a Comment