Tuesday, 14 August 2012

Ambernath ki ek pyaari si ladki...


तुम अच्छा लिखते हो, 
मुझ पर भी कुछ लिखो न.. 

"नहीं लिख सकता"

क्यों नहीं लिख सकते? 

"तुमसे प्यार हो जायेगा.." 

और क्या कहता उसे, 
सच ही तो था, 
अम्बरनाथ की वो एक प्यारी सी लड़की, 
कुछ जानी पहचानी सी लगती थी 

कब जाना, कब पहचाना 
मुझे कहाँ पता था, 
पर जब भी उस से बात करता, 
हर रात फिर सुहानी सी लगती थी 

देखने में, 
खूबसूरत सी तो थी, 
और शायद मुझे  कुछ कहना भी था, 
पर जब भी कहने लगता जुबान कुछ लड़खड़ाने लगती थी

अच्छा लगता था, 
उस से बातें करना, 
और कभी कभार चुप चाप थोड़ा घूर भी जाता था, 
हर बार जैसे किसी रात देखे एक ख्वाब की रानी लगती थी 

फिर एक दिन, 
हिम्मत कर बोला था मैं
पता चला कोई और मिल गया है उसे.. 
 
पर फिर भी अच्छा लगता है, 
आज जब भी उस से बात होती है मेरी, 
अम्बरनाथ की वो एक प्यारी सी लड़की, 
जैसे कोई खूबसूरत कहानी सी लगती थी...




Monday, 13 August 2012

Never-Ending Story...


Remember when we used to go out in the rain,
And feel each other’s pain,
Remember when we used to go out in the sunshine,
Holding hands, keeping each other sane
Remember when we used to go out on those moonless nights,
And I used to find my soothing moonlight in your finger’s touch,
Remember when we used to roam in the autumn time,
When we loved each other so much 

Remember when you used to smile while dancing in the rain,
And I used to stare at you,
Remember when you used to lie down in the pleasant sunshine,
While every day I dreamt dreams new,
Remember when you used to count the stars on those moonless nights,
And I found mine sitting on the stairs,
Remember when we used to meet me during the autumn time, 
Making love in the isolated corners of country fairs

Remember when I tried to hide my tears in the rain,
And you smiled at me after years,
Remember when I stood next to you in that fortunate wintery sunshine,
While that nearness allayed my fears,
Remember when I stood under your window on those moonless nights,
And our love lost all its glory
Remember when I waited for you during the leafless autumn time,
Realizing unlike what you said, our love wasn’t a never-ending story.





Thursday, 9 August 2012

इमारत

Based on this image clicked by Faizan Patel (His Photography page)

याद है, 
वह सीढियां, जहाँ बैठ कर 
सांप सीढ़ी खेला करते थे, 
कभी मैं तुमसे हार जाता, 
तो कभी तुम मुझसे जीत जाया करती थीं

वह छत, जहाँ साथ मिलकर 
पतंगें उड़ाया करते थे, 
और जो मंजे से मेरी उंगली कट जाती, 
तो तुम अपने होंठों से मरहम लगा जाया करती थीं

एक बगीचा, छोटा सा, 
जहाँ हर सावन के महीने में ओले बटोरा करते थे, 
और भीगे भागे जब घर में घुसते, 
तो माँ तुम्हारे हिस्से के थप्पड़ भी मुझे रसीद दिया करती थीं

मास्टर बैडरूम, कोने वाला 
जहाँ शादी के बाद हमने एक छोटा सा जहाँ बसाया था, 
वहां पड़े एक टूटे बिस्तर के सिरहाने पर आज भी तुम्हारी यादें बस्ती हैं, 
वही, जो एक बंद पड़े काले बक्से में तुम छुपा दिया करती थीं 

एक घर हमारा, 
पहाडगंज की गलियों में सीना ताने मुस्कुराता था, 
आज खंडहर बन सूखे आंसू बहाता है, 
जिसे कभी सुबहें अपनी सुनहरी किरणों से सजा जाया करती थीं 

एक इमारत ही है बस, 
मेरे सपनो की तरह कुछ टूटी हुई सी, 
एक इमारत ही है बस, 
मेरे अपनों की तरह कुछ रूठी हुई सी